केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ CRPF) में बतौर सरकारी नौकरी कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे युवकों के लिए भविष्य सवारने का बेहतरीन मौका है. रिजर्व पुलिस बल ने साल 2023 के लिए भर्तियों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत कुल 10000 पदों को भरा जाएगा. इस बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. आइए जानते है इस भर्ती की डिटेल.
कुल 10000 पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक/ वेटर कैरियर और धोबी के कुल 9712 पदों यानी करीब 10000 हजार पदों पर भर्ती होनी है. इन्हें साल 2023 में भरने का लक्ष्य रखा गया है.
आवेदन की लास्ट डेट और फीस
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के भर्ती सेक्शन में ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है. आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होनी है जो अलगे 25 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी. इसके लिए उन्हें 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से ही करना होगा. हालांकि, आरक्षित वर्ग के युवकों को इसमें नियमानुसार छुट दी गई है.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
– उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
– पोस्ट से संबंधित ट्रेड में आइटीआइ या समतुल्य सर्टिफिकेट या डिग्री के साथ कार्य का ज्ञान हो
– उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2013 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
– ड्राइवर पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष है
– आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी