रायपुर। प्रोफेशनल जूनियर एडवोकेट नीरज झावेरी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नीरज को आर्टेरियोविनस मालफॉर्मेशन (एवीएम) नामक समस्या ने जकड़ लिया है। कुछ रक्त वाहिकाएं मस्तिष्क में शिराओं और धमनियों को एक दूसरे में उलझाती और जमा देती हैं। निरज को तेज सिर दर्द हुआ और वो गिर पड़े। जिसकी वजह से उनके ओपन ब्रेन सर्जरी की गई है। नीरज फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया गया है नीरज के परिजन अब तक उनके इलाज पर लगभग 14 लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं और प्रतिदिन 1.50 लाख के आसपास के इलाज का खर्च आ रहा है।
ऐसे में रायपुर के लिए अधिवक्ताओं सामाजिक संगठनों ने नीरज की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और शहर के लोगों से अपील की है कि इसी युवा कि जीवन रक्षा के लिए इलाज में सहायता के लिए सभी योगदान दें
आपकी मदद की जरूरत है
नीरज के यूपीआई स्केनर के जरिए मदद की रकम सीधे उनके खाते में भेजी साहब जा सकती है या फिर उनके परिजनों से संपर्क कर सहायता दी जा सकती है।
NEERAJ MAHESH ZAVERI
Account No. : 6592500101156701
IFSC Code : KARB0000659
Name of the Bank : Karnataka Bank
Branch : Fafadih Chowk
UPI ID –
neerajadesra@oksbi