हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) विवेक शर्मा बनाए गए हैं। शर्मा अभी अतिरिक्त महाधिवक्ता का प्रभार देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने विवेक शर्मा को एडवोकेट जनरल बनाए जाने का आदेश शुक्रवार की शाम जारी किया।
दो दिन पहले प्रफुल्ल कुमार भारत ने एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे का कारण नहीं बताया लेकिन राज्यपाल को भेजे गए पत्र में अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए पूरी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया था। आज ही जारी एक पत्र के अनुसार राज्यपाल की ओर से प्रफुल्ल कुमार भारत का महाधिवक्ता पद से त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।



























