विष्णु देव साय कैबिनेट को मिले 9 नए मंत्री, राज्यपाल के सामने ग्रहण की शपथ

0
157
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो गया है। मंत्रीमंडल में सभी 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

टंक राम वर्मा ने ग्रहण की मंत्री पद की शपथ
टंक राम वर्मा साल 2023 विधानसभा चुनाव में बलौदा बाजार सीट से 14746 वोटों के अंतर से जीते. वह पहले मंत्रियों के पीए के तौर पर काम कर चुके हैं. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने पंचायत से की है.

लक्ष्मी राजवाड़े ने ली मंत्री पद की शपथ
लक्ष्मी राजवाड़े ने भी राज्यपाल के सामने छत्तीसदगढ़ साय कैबिनेट की मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक चुनी गईं. वह पहले पंचायत सदस्य भी रही हैं.

ओपी चौधरी ने ग्रहण की शपथ

ओपी चौधरी ने राज्यपाल के सामने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ बीजेपी के महासचिव हैं और 2005 बैच के IAS अफसर रहे हैं. साथ ही वह रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं.

श्याम बिहारी जायसवाल ने ली मंत्री पद की शपथ
राज्यपाल के सामने श्याम दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वे बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. श्याम बिहारी जायसवाल ने साल 2010 में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की.

लखन लाल देवांगन ने ली मंत्री पद की शपथ
राज्यपाल के सामन लखन लाल देवांगन ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. लखन लाल देवांगन दूसरी बार विधायक हैं और साल 2003 में सदस्य राज्य भाजपा के साथ राजनीतिक करियर शुरू किया.

केदार कश्यप ने ग्रहण की मंत्री पद की शपथ
केदार कश्यप चौथी बार विधायक चुने गए हैं और चुनाव में नारायणपुर सीट से 19188 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. वे पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.

दयालदास बघेल ने ली मंत्री पद की शपथ
दयालदास बघेल ने राज्यपाल के सामने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. दयालदास बघेल चौथी बार विधायक चुने गए हैं और साल 2023 विधानसभा चुनाव में नवागढ़ सीट से 15177 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

राम विचार नेताम ने ली मंत्री पद की शपथ

राम विचार नेताम ने मंत्री पद की शपथ ली. रामविचार नेताम बड़े आदिवासी नेता हैं और छठी बार विधायक चुने गए हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने ग्रहण की शपथ
राज्यपाल के सामने बृजमोहन अग्रवाल ने ली मंत्री पद की शपथ.