Advertisement Carousel

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे रायपुर, बीजेपी के बजट संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

0
40

रायपुर। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया रायपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने माना एयरपोर्ट पर कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार देश की जनता के आर्शीवाद से सरकार बनी है। मोदी जी की तीसरी सरकार का पहला बजट है इस बजट में युवा, रोजगार, मध्यम वर्ग को सहारा देने वाला और MSME को प्रोत्साहित करके देश की आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने वाला है।

Narendra Modi

बता दें कि आज चार केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जनता से संवाद करेंगे और बजट के लाभकारी पहलुओं को साझा करेंगे। वही आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू दुर्ग जिले में मोर्चा संभालेंगे। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर को सरगुजा का जिम्मा मिला है। साथ ही स्वास्थ एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव प्रताप राव बिलासपुर में बुद्धजीवी संवाद करेंगे।