Advertisement Carousel

CG: खेत में काम के दौरान पलटा ट्रैक्टर, 2 मासूमों ने गवाई जान

0
185

जगदलपुर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गुरुवार की शाम एक ट्रैक्टर के पलट जाने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भानपुरी भेजा गया।

भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे ग्राम कावड़गांव के सुखरु कोर्राम अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम करा रहा था। जुताई वाले ट्रैक्टर में एक ही परिवार के सदस्य सवार होकर खेत में काम कर रहे थे। जब खेत का काम खत्म हुआ और सभी ट्रैक्टर में वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी इसी दौरान खेत के भीतर ही वाहन चलते चलते अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे कुलु (6) और कंवल (7) दब गये, जिससे दोनों की मौत हो गई।