Narendra Modi

.RO NO...12879/18

बिलासपुर में कार के अंदर जिंदा जल गए तीन लोग, भयावह रोड एक्सीडेंट

0
322

बिलासपुर । बिलासपुर में रतनपुर थाना इलाके के पोड़ी पेट्रोल टंकी के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। शनिवार देर रात 1:00 बजे यह घटना हुई।

राहगीरों की सूचना पर रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची। बताया जा रहा है कि कार में इतनी जबरदस्त आग थी कि कार सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। फिलहाल कार में सवार लोग कहां के हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस जानकारी जुटा रही है।

पेंड्रा जाने वाली रोड पर ये हादसा हुआ है। RMKK रोड पर पोंड़ी गांव में मसाला दुकान के आगे एक कार जो बिलासपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी, देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में देखते ही देखते आग लग गई और कार सवार जिंदा ही जल गए। आग इतनी भीषण थी कि उनकी हड्डियां तक जलकर राख हो गईं।