9 साल पहले मर गया था शख्स, परिवार ने अंतिम संस्कार भी किया, अब ‘ज़िंदा’ होकर लौटा!

0
270

जब हम किसी अपने को खो देते हैं, तो इसका दर्द बयां नहीं किया जा सकता है. किसी अपने को खोने का सदमा भूलते-भूलते सालों लग जाते हैं, लेकिन आप सोचिए अगर इसी दौरान वही शख्स आपको ज़िंदा दिखाई दे जाए तो क्या आप आंखों पर भरोसा कर पाएंगे? कुछ ऐसा ही हुआ चीन के एक परिवार के साथ, जिनके घर का एक सदस्य अंतिम संस्कार होने के 9 साल बाद ज़िंदा लौट आया.

ये मामला साल 2014 का है. उस वक्त झुओ कांगलुओ (Zhuo Kangluo) नाम का एक आदमी भीषण कार हादसे का शिकार हो गया. शख्स के घरवालों और दोस्तों ने खुद हादसे के शिकार हुए शख्स के शव की शिनाख्त की थी. हालांकि उसके भतीजे ने शव का अंतिम संस्कार बिना किसी टेस्ट के लिए करने का फैसला किया क्योंकि वे मान चुके थे कि झुओ की मौत हो चुकी है.

9 साल बाद ज़िंदा लौटा मरा हुआ शख्स
कार हादसे के बाद लोग झुओ के वापसी की उम्मीद तो बिल्कुल ही नहीं कर रहे थे. हालांकि उसकी मौत के 9 साल के बाद एक गांव में झुओ की तरह हूबहू दिखने वाला शख्स लोगों की नज़र में आ गया. उसकी हरकतें थोड़ी अजीब थीं. जब ये बात चोंगकिंग के अधिकारियों तक पहुंची तो शख्स ने अपने बारे में पूरी बात बताई. अधिकारियों ने सब जानने के बाद उसके घरवालों से संपर्क किया और जैसे ही परिवारवालों को झुओ के बारे में पता चला, उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वे ज़िंदा हो सकते हैं.

DNA टेस्ट के बाद हुआ खुलासा
इस बात की तह तक जाने के लिए उस शख्स का डीएनए भी कराया गया. इसके बाद ये बाद क्लियर हो गई कि वो शख्स झुओ का हमशक्ल नहीं बल्कि खुद झुओ ही था, जिसकी मौत पहले ही घोषित की जा चुकी थी. जब उसे इसके बारे में बताया गया, तो वो मानने को तैयार नहीं हुआ. उसने न सिर्फ अपने पोते को पहचाना बल्कि उसे देखकर रोने लगा. दरअसल परिवार ने जिस शव को हादसे के बाद पहचाना था, वो दूसरे शख्स का शव था. अब उस शख्स की पहचान की जा रही है, जिसका शव झुओ की जगह अंतिम संस्कार के लिए रखा गया था.