Tax aadha bachat jyada
Advertisement Carousel

तालाब में डूबने से चौथी कक्षा के छात्र की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

0
160

छत्तीसगढ़ के भिलाई में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रिहान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जामुल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेज दिया है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

Narendra Modi Tax aadha bachat jyada

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बॉम्बे आवास घासीदास नगर में रहने वाले फारुख खान चाकू छूरी धार करने का काम करता है। उसका 13 वर्षीय बेटा रिहान खान मंगलवार सुबह अपने दो दोस्तों के साथ सूर्यकुंड तालाब नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक वो तैरते तैरते गहरे पानी में चला गया। तैरना न आने से वो डबूने लगा। उसके दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक रिहान पानी में डूब गया था। रिहान को डूबा देख उसके दोस्त वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जामुल पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिता ने कहा पानी में धक्का देने से डूबा बेटा
फारुख का कहना है कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। वो किसी काम से नागपुर गया था। मंगलवार को सुबह वापस घर लौटा है। घर आने पर एक आदमी दो बच्चों को लेकर आया। बच्चों ने बताया कि रेहान तालाब में डूब गया है। यह सुन उसके हाथ पैर फूल गए। वो तुरंत बच्चों के साथ सूर्यकुंड तालाब पहुंचा। वहां बच्चों के कपड़े मिले। लोगों ने बताया कि शव को जामुल पुलिस लेकर गई थी। थाने जाने पर पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पीएम के लिए भेजने की बात कही। फारुख का कहना है कि उसका बेटा तैरना नहीं जानता था। उसके साथ आए बच्चों ने उसे धक्का दिया होगा, जिससे डूबने से उसकी मौत हुई है।