Advertisement Carousel

राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए

0
220

रायपुर : हवा की दिशा बदलने से अब छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज भी बदल गया है और गर्म हवाएं चलने लगी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री तक भी जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी में और भी बढ़ोतरी की संभावना है। पिछली बार के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है।

Narendra Modi

अगले 5-6 दिनों में बढ़ेगा तापमान
प्रदेश भर में सर्वाधिक तापमान सारंगढ़ का 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। हालांकि 20 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और गर्मी बढ़ेगी.20 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में अगले अगले 5-6 दिनों में 3-4 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है।