Advertisement Carousel

राइस मिलों पर ताबड़तोड़ छापे, मुंगेली की 14 मिलों में भारी गड़बड़ी के बाद लगा सरकारी तला… कल से रायपुर सहित प्रदेश भर की मिलों में कार्रवाई…..

0
2

हस्ताक्षर न्यूज. राज्य के राइस मिलर्स के लिए खतरे की घंटी बज गई है। कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी की शिकायतों पर मुंगेली प्रशासन ने 19 राइस मिलों पर ताबड़तोड़ छापे मारकर भारी गड़बड़ी पकड़ ली है। इसके बाद वहां की 14 राइस मिलों को सील कर दिया गया है।

Narendra Modi

छापेमारी में सभी मिलों को मिलाकर 12 हजार क्विंटल (12 टन) से अधिक धान जब्त कर लिया गया है। संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेशभर में कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी की ऐसे शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए इस तरह की छापेमारी जल्द प्रदेश के हर जिले में की जा सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले में कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न राइस मिलों का निरीक्षण किया। मिलों के जांच में ओवरलोडिंग, रिसायक्लिंग तथा कस्टम मिलिंग में गंभीर गड़बड़ियां पकड़ में आई। जांच में उपलेटा राइस मिल, नवागांव घुठेरा रोड स्थित नेशनल दाल मिल, पंडरिया रोड स्थित वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज, जैन राइस इंडस्ट्रीज तथा नवकार दाल उद्योग में कस्टम मिलिंग में अनियमितता पाई गई। जहां से 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया। नवागढ़ रोड स्थित दीपक राइस इंडस्ट्रीज एवं दीपक मिलिंग इंडस्ट्रीज में 198 क्विंटल से अधिक तथा लोरमी रोड स्थित एसएस फूड में 1761 क्विंटल से अधिक धान की कमी पाई गई। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 19 राइस मिलों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से 14 राइस मिलों को सील किया जा चुका है।