Advertisement Carousel

रायपुर की स्टूडेंट की मौत, कृषि युनिवर्सिटी घर लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

0
303

रायपुर । सड़क हादसे में एक लड़की की जान चली गई। युवती का नाम आकृति मिश्रा था। 19 साल की ये स्टूडेंट ममता नगर वार्ड क्रमांक 17 थाना कोतवाली राजनांदगांव की रहने वाली थी। यह रायपुर में रहकर कृषि विश्ववविद्यालय में पढ़ रही थी।

Narendra Modi

आकृति ने रायपुर के साईं नगर ग्राम जोरा तेलीबांधा किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एमएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही इस छात्रा की जिंदगी हादसे ने छीन ली।

आकृति 25 तारीख को अपने एक्टिवा cg08 ए एन 7029 से ट्रेन से राजनांदगांव जाने के लिए अपने निवास से निकलकर दोपहर 1:30 बजे अग्रसेन चौक तेलीबांधा सर्विस रोड से जा रही थी तभी लाभांडी की ओर से आ रही हाईवा सीजी 04 एच जेड 7457 का चालक लापरवाही पूर्वक से एक्टिव असवार आकृति को ठोकर मार दिया।

ठोकर से आकृति को सीने व सिर में गंभीर चोट आई उसे राहगीरों द्वारा उठाकर डीकेएस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान आकृति की मृत्यु हो गई। आकृति के पिता का देहांत हो चुका है आकृति के घर में उसकी मां और एक बड़े भाई रहते हैं