Advertisement Carousel

झगड़ा शांत करने की कोशिश में शख्स ने गंवाईं अपनी जान, सीने पर चाकू से वारकर मार डाला

0
36

रायपुर। रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में झगड़ा शांत कराने गए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दोनों बेटे फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Narendra Modi

दरअसल, अवधपारा सोनड़ोगरी में अलताब खान के परिवार में 29 जून की रात करीब 9 से 10 बजे विवाद हो रहा था। पड़ोसी मुकीम खान (48) ने विवाद नहीं करने की बात कहते हुए शांत रहने की समझाइश दी।

सीने और हाथ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार
इतना कहते ही अलताब खान और उसके बेटों ने मुकीम पर चाकू से हमला कर दिया। उसके सीने और हाथ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। जब परिजन मुकीम को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कबीर नगर थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि, पड़ोसी के घर पर झगड़ा शांत कराने और आपस में झगड़ा नहीं करने की सलाह देने पर पड़ोसियों ने मुकीम खान की हत्या की है। एक आरोपी गिरफ्तार है, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।