Home छत्तीसगढ़ नया रायपुर के परसाद स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच….. सीएम से...
Advertisement Carousel

नया रायपुर के परसाद स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच….. सीएम से मिले RCB के ऑफिशियल….. बंगलुरू भगदड़ का रायपुर को मिला फायदा… स्पोर्ट्स इकॉनमी पर भी सरकार का जोर

0
6

दरअसल आरसीबी पिछले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ और मौतों की वजह से आरसीबी बेंगलुरु को होमग्राउंड बनाने से पीछे हट रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट और आरसीबी ने होमग्राउंड के लिए रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया। इनमें रायपुर को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां टीम अपने अधिकांश घरेलू मुकाबले खेल सकती है। एक राय यह भी है कि कुछ मैच इंदौर में भी खेले जा सकते हैं। इसके लिए आरसीबी आईपीएल 2026 में दो होम वेन्यू मॉडल भी अपना सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई थीं। आरसीबी प्रबंधन और टीम के सीनियर खिलाड़ी इस घटना से मानसिक रूप से प्रभावित हैं। वे दोबारा उसी मैदान पर खेलने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। इसलिए आरसीबी ने आईपीएल 2026 के लिए रायपुर और इंदौर को नए होम वेन्यू के रूप में शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन रायपुर में दो मैचों पर मोहर लग गई है।