हस्ताक्षर न्यूज. विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आने वाले आईपीएल 2026 में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बजाय दो मैचों के लिए राजधानी रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम को होमग्राउंड बनाने का फैसला कर लिया है।
अर्थात्, नवा रायपुर में आईपीएल के दो मैच तय हो गए हैं, जिनमे एक टीम RCB होगी। उच्चस्तर से जानकारी आ रही है कि आरसीबी के सीईओ ने इस आशय का अनुरोध सीएम विष्णुदेव साय से किया था। सीएम साय ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है। इसीलिए शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आरसीबी अपने होमग्राउंड के तौर पर दो मैच खेलने जा रही है।



























