एक्शन में आए CM साय, स्वास्थ्य विभाग के IAS अफसरों काे मंत्रालय बुलवाकर दिए ये निर्देश

0
257
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । शुक्रवार को मंत्रालय में प्रदेश के IAS अफसराें की एक बैठक CM विष्णुदेव साय ने ली। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कुछ खास निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों पर अब प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग काम करेगा।

बैठक में CM के निर्देश
‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने दिए निर्देश
प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश
प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश
मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए स्वास्थ्य अमला
समय सीमा में कार्य करने के दिए निर्देश
जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करने को कहा। मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री जी करेंगे उद्घाटन
108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा करें दूरस्त, आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस।
जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए उपलब्धता। मरीज़ों को लिखी जाएं केवल जेनेरिक दवाइयाँ।