छत्तीसगढ़ में आज चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी, लाखों महिला वोटर्स को साधेंगी, जानें- पूरा कार्यक्रम

0
179
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सभी सियासी जमातों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. एक तरफ लगातार 15 साल तक प्रदेश की सत्ता में काबिज रही बीजेपी के वापसी करने के लिए बेताब है, तो वहीं कांग्रेस छत्तीसगढ़ में रिपीट सरकार बनाने का दावा करते हुए पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस आलाकमान लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर आमसभाओं के जरिये प्रचार-प्रसार करने में जुटा है. इसी क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुचेंगी, इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी प्रदेश का दौरा कर आमसभाएं करेंगे.

प्रियंका गांधी गुरुवार (21 सितंबर) को छत्तीसगढ़ में भिलाई पहुंचेंगी, यहां वह महिला समृद्धि सम्मेलन में भाग लेंगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में महिलाओं के पहुंचने की उम्मीद है. महिला समृद्धि सम्मेलन कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम प्रदेश के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार मतदाता हैं, जिनमें से 97 लाख 26 हजार 415 महिला मतदाता हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस सरकार महिला समृद्धि सम्मेलन के मंच से कोई बड़ी घोषणा कर सकती है, इन सौगातों के जरिये प्रदेश के 97 लाख से अधिक महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश की जायेगी.

मल्लिकार्जुन खरगे 28 को आयेंगे छत्तीसगढ़
चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद, 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा प्रस्तावित है. उनसे पहले राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन किसी कारणवश इसे रद्द करना पड़ा. छत्तीसगढ़ महिला मतदाताओं की भूमिका किंग मेकर की है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी के दौरे कांग्रेस महिला मतदाताओं को रिझाने में लगी है. उनके दौरे से पहले भिलाई में सभा के आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जोरशोर से हैं, मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किये गये हैं.

दुर्ग संभाग से प्रदेश सरकार में 6 मंत्री
चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान बहुत-बहुत सुनियोजित ढ़ंग से चुनाव की तैयारी में मसरुफ है. शायद यही वजह है कि प्रियंका गांधी की जनसभा भिलाई (दुर्ग) में आयोजित किया जा रहा है. दुर्ग को प्रदेश के सबसे वीआईपी सीटों में शुमार किया जाता है. दुर्ग संभाग सीएम भूपेश बघेल समेत 6 मंत्रियों का गृह क्षेत्र है. जिनमें रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, गुरु रुद्र कुमार, अनिल भेड़िया और मोहम्मद अकबर हैं. इसके अलावा सीएम भूपेश की पारंपरिक सीट पाटन भी दुर्ग में आता है.