छत्तीसगढ़ में ये क्या हुआ, कैदियों ने पुलिसवालों की आखों में मिर्च पाउडर फेंका और भाग गए

0
80
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस जवानों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गाड़ी का दरवाजा खोल 2 कैदी फरार हो गए हैं। हालांकि, कुछ ही देर के अंदर एक को तो पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा कोर्ट से जगदलपुर की जेल लाया जा रहा था। इसी बीच परपा थाना के पास इन्होंने ये करतूत की है।

 

आरोपी अनस खान और समीर खान की तस्वीर पुलिस एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को उपलब्ध कराई है। - Dainik Bhaskar
आरोपी अनस खान और समीर खान की तस्वीर पुलिस एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को उपलब्ध कराई है।

दरअसल, इनमें से एक का नाम समीर खान है तो वहीं दूसरा अनस खान है। ये दोनों दंतेवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। करीब डेढ़ से 2 महीने पहले बस्तर जिले की पुलिस ने इन्हें बाइक चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ये दोनों जगदलपुर के जेल में बंद थे। वहीं सोमवार (23) सितंबर को इन्हें पेशी के लिए पुलिस वाहन में दंतेवाड़ा ले जाया गया था। दिनभर कोर्ट में थे।

एक पकड़ाया, दूसरे की तलाश जारी

पुलिस की गाड़ी से ही रात में दोनों को दंतेवाड़ा से जगदलपुर लाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब वाहन परपा थाना के पास पहुंची तो गाड़ी की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई थी। इसी का फायदा उठाकर इन्होंने पुलिस जवानों की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, जिसके बाद दोनों गाड़ी के दरवाजा का लॉक खोले और फरार हो गए।

जवानों ने इसकी जानकारी थाना में और पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाके में नाकेबंदी की। वहीं कुछ देर बाद खेत के पास एक आरोपी समीर खान को बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर समेत अन्य जवानों ने पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी अनस खान फरार हो गया है। पुलिस अफसरों ने आस-पास के थाने में भी सूचना दे दी है।

मिर्च पाउडर कहां से आया ?

दोनों आरोपियों को जेल से सीधे कोर्ट ले जाया गया था। वहां से इन्हें फिर से जेल लाया जा रहा था। ये सभी पुलिस की गिरफ्त में ही थे। तो इनके पास मिर्च पाउडर कहां से आया? क्या किसी ने इन्हें कोर्ट में ही मिर्च पाउडर दे दिया? या फिर कहीं होटल या किराने की दुकान में ये रुके हों और वहां से इन्होंने चुपके से खरीद लिया हो? फिलहाल ये जांच का विषय है।