Advertisement Carousel

पीएम मोदी का DGP IG कांफ्रेंस पर पोस्ट…. देश की आंतरिक सुरक्षा पर होता रहा दिन भर मंथन….

0
6

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ में पहली बार नया रायपुर में देशभर के डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शनिवार को सुबह से देर शाम तक चार सेशंस में मंथन किया गया है। इस कांफ्रेंस के बारे में पीएम मोदी की ओर से सोशल मीडिया पर अहम पोस्ट आई है।

Narendra Modi

पोस्ट में पीएम मोदी की ओर से जो लिखा गया है, उसका शब्दशः अनुवाद- रायपुर में आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के पहले दिन भारत की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। यह इस क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच है।

डीजीपी कांफ्रेंस में शनिवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी थे। कांफ्रेंस में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के चीफ की उपस्थिति के साथ-साथ उनकी ओर से भी प्रेजेंटेशन की सूचना है। कांफ्रेंस की शुरुआत में हुए पहले सेशन में सभी राज्यों के एसीएस होम ने प्रेजेंटेशन दिया था। इसके बाद तीन सेशन और हुए हैं, जिनमे देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, कश्मीर उग्रवाद और नार्थ ईस्ट की स्थिति पर प्रेजेंटेशन तथा विचार-विमर्श होने की सूचना है। इस डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस को इसलिए बेहद अहम माना जा रहा क्योंकि, यहाँ के निष्कर्षों के आधार पर देश की ओवरऑल सुरक्षा पर रणनीति तय होने की पूरी संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी की दो दिन के लिए उपस्थिति ही इस बात का इशारा कर रही है कि ख़ुद प्रधानमंत्री भी इस कांफ्रेंस को अत्यधिक गंभीरता से ले रहे हैं।