हस्ताक्षर न्यूज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 9.25 बजे वक्त से 15 मिनट पहले रायपुर पहुंच गए और एयरपोर्ट से बच्चों के दिल के अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
माना एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर डॉ रमन सिंह तथा राज्यपाल रमेन डेका ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में लोग एयरपोर्ट से अस्पताल तक सड़क के दोनों और खड़े थे और हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। पीएम मोदी ने भी उनका अभिवादन किया।
रायपुर आने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ के रजत जयंती राज्योत्सव की बधाई दी। उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।


























