प्रसन्न निमोणकर अमोघ फाइनेंसियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक बनाए गए

0
91
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: सिटकॉन रायपुर के पूर्व राज्य प्रमुख इंजी. प्रसन्न निमोणकर अब अमोघ फाइनेंसियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक नियुक्त किये गये हैं. अमोघ में विवेक बर्वे सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, मुख्य सलाहकार हैं. अमोघ नव तथा स्थापित उद्यमियों को परामर्श प्रदान करने वाली राज्य में अपनी तरह की एक विशिष्ट कंपनी के रूप में पहचान बना चुकी है.

अपने सूत वाक्य “Solution Under One Roof (सभी समाधान एक छत के नीचे)” को चरितार्थ करते हुए “अमोघ” सभी प्रकार के व्यावसायिक उपक्रमों यथा सेवा, व्यापर एवं उत्पादन के क्षेत्र में न सिर्फ स्थापित उद्यमियों को वरन नव उद्यमियों को भी मार्गदर्शक सेवाएं प्रदान कर रही है.

“अमोघ” की सेवा गतिविधियों में युवाओ हेतु स्वरोजगार के अवसरों की पहचान, छत्तीसगढ़ राज्य की औद्योगिक नीती के प्रावधानों पर मार्गदर्शन, परियोजना संक्षिप्त एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करना, औद्योगिक, व्यावसायिक एवं आवासीय अधो-संरचना निर्माण हेतु सभी प्रकार की अभियांत्रिकी एवं वित्तीय परामर्श सेवाएं प्रदान करना, तकनीकी व आर्थिक संभाव्यता प्रतिवेदन तैयार करना, बैंक एवं तत्सम वित्तीय संस्थाओं के लिए ऋण दाता के स्वतंत्र अभियंता के रूप में सेवा प्रदान करना, अस्तियों का मूल्यांकन/आकलन करना, उद्यमियों को ऋण प्राप्ति हेतु सहयोग करना, प्रबंधकीय सूचना तंत्र विकसित करना, उद्योग/व्यापार के संवर्धनके लिए कार्यशाला/ सेमिनार का आयोजन करना, सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम को विभिन्न अनुदान व सुविधाओं का लाभ सुलभ कराना, उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना, उत्पाद विशेष हेतु बाज़ार सर्वेक्षण करना, कच्चे मॉल की उपलब्धता का सर्वेक्षण करना, पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यक परामर्श प्रदान करना, कर्मचारियों/अधिकारियों हेतु प्रबंधकीय कौशल विकास के प्रशिक्षण आयोजित करना, विधिक एवं कर संबंधित परामर्श प्रदान करना, आयात – निर्यात संबंधी परामर्श प्रदान करना आदि सम्मिलित है.

अमोघ के साथ शशांक मोघे एण्ड कम्पनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजी योगेश शर्मा सिविल इंजीनियर, सुजय निमोणकर कंपनी सेक्रेटरी, शलभ श्रीवास्तव विधिक सलाहकार, भगीरथ कालेले आयात-निर्यात सलाहकार, एवं चैतन्य डांग आर्किटेक्ट के रूप में सम्बद्ध हैं.

उल्लेखनीय है कि अमोघ एवं कलिंगा विश्वविद्यालय के मध्य परस्पर सहयोग एवं छात्रों में उद्यमिता विकास के सामूहिक प्रयास हेतु एक समझौता भी सम्पादित हुआ है. राज्य में अमोघ की “सभी समाधान एक छत के नीचे” की अवधारणा को भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. अत्यंत अल्प समय मे अमोघ के द्वारा बड़ी संख्या में नव उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जा चुका है और सभी परामर्श सेवाएं निरंतर उपलब्ध हैं. उद्यमी अमोघ से 304, प्रथम तल, कोटक महिंद्रा बैंक के ऊपर, सिटी प्लाजा, मारुती बिज़नेस पार्क के सामने, जी. ई. रोड, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं.