Advertisement Carousel

रायपुर के परसदा स्टेडियम में 23 जनवरी को इंडिया vs न्यूज़ीलैंड T 20 मैच…. आज शाम 7 बजे से मिलेंगी ऑनलाइन टिकट….3 दिसम्बर के मैच की ऑनलाइन टिकट केवल दस मिनट के लिए ही हुई थी ओपन… इस बार क्या होगा…..

0
6

हस्ताक्षर न्यूज. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच twenty-twenty मैच नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होगा।

Narendra Modi

छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रायपुर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज शाम 7 बजे ऑनलाइन शुरू की जाएगी। पिछले मैच में तो रायपुर शहर के अधिकांश दर्शक ऑनलाइन टिकट ले ही नहीं पाए थे। बुकिंग शुरू होती थी और दो-तीन मिनट में SOLD OUT हो जाती थी और कहा जाता था कि समय में हज़ारों टिकट बिक चुके होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में ऐसा नहीं होगा।