Advertisement Carousel

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: जानिए छत्तीसगढ़ के किन शहरों में गिरने वाली है बिजली, कहां होने वाली है तेज बारिश

0
163

रायपुर। अगले 3 घंटों के लिए जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि बलोदा बाजार बेमेतरा बिलासपुर जांजगीर चांपा कबीरधाम कोरबा कोरिया मुंगेली सूरजपुर सरगुजा इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी और बिजली भी गिर सकती है। यह चेतावनी मंगलवार शाम 5:00 बजे तक के लिए है।

Narendra Modi

बुधवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अंदेशा जताया है और लगभग सभी जिलों से आई रिपोर्ट के मुताबिक हर शहर बारिश से सराबोर है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 29 और 30 जून को भी प्रदेश में सभी जिलों में बारिश होगी।

मौसम विभाग ने 28 जून यानी कि बुधवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के तहत दुर्ग बालोद राजनांदगांव जिलों में भारी बारिश राजनांदगांव के एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है ।

बिलासपुर मुंगेली रायपुर बेमेतरा और कबीरधाम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इस बारिश से क्या असर होंगे मौसम विभाग के मुताबिक स्थानीय बाढ़, निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या सकती है, कृषि इलाकों में भी बारिश की वजह से खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।

गिर सकती है आकाशीय बिजली

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सरगुजा संभाग , बीजापुर दंतेवाड़ा सुकमा बस्तर के इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि पेड़ों के नीचे ना खड़े हो बादल जब गरजे तो फौरन घरों के अंदर रहें सुरक्षित पक्के शेड के नीचे सहारा लें, अगर ऐसा कोई आश्रय ना मिल पाए तो जमीन पर उखडू बैठने से हादसों से बचा जा सकता है।