Advertisement Carousel

हैवान बनी पत्नी: आधी रात प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

0
48

मनेन्द्रगढ़ में पत्रकार रईस अहमद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। एएसपी अशोक वाडेगांवकर ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है। कल सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मिली थी रईस अहमद की लाश।

Narendra Modi

मृतक की पत्नी शफीना और उसके प्रेमी और उसके साथी ने मिलकर रईस की हत्या की थी। धारदार हथियार से हमला करने के बाद गलाघोंट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी शफीना को किया गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में शामिल दो आरोपियों की तलाश में मनेन्द्रगढ़ पुलिस झारखंड हुई रवाना।