Advertisement Carousel

महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा: लिखा- नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया त्याग पत्र

0
103

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के अनुभवी नेता महंत रामसुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे विधानसभा चुनाव 2023 के रायपुर दक्षिण सीट के प्रत्याशी थे। परिणाम आने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। महंत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा दिया है।

Narendra Modi

इस इस्तीफे की वजह उन्होंने चुनाव में बड़ी हार को बताया है। उन्होंने ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी और पदाधिकारी ने बहुत विश्वास करके मुझे रायपुर शहर दक्षिणी विधानसभा का प्रत्याशी बनाएं। सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, लेकिन परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आया। उन्होंने लिखा कि इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

बता दें कि महंत रामसुंदर दास दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लडे थे। उनके सामने इसी सीट से सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल थे। खास बात यह है कि महंत रामसुंदर दास को आठवें बार के विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल अपना गुरु मानते हैं। ऐसे में यह मुकाबला गुरु और शिष्य क्या था। मुकाबला भी चुनौती से भरा रहा। इस चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल बड़े अंतर से जीत हासिल की है।