जानिए IPL के सभी 10 टीमों के मालिक कौन हैं और कितने अमीर?

0
131

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देश के लोगों का फेवरेट बन चुका है. इसकी बढ़ती लोकप्रियता का ही नतीजा है कि ये दुनिया की सबसे मूल्यवान खेल लीगों में दूसरे नंबर पर है. IPL की ब्रांड वैल्यू बढ़कर 8.4 अरब डॉलर हो गई है. पहले पायदान पर नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) है, जिसकी 2023 में ब्रांड वैल्यू 10.8 अरब डॉलर रही है. 2008 में शुरू हुआ आईपीएल जहां लोगों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है, तो इसमें शामिल टीमों के मालिकों की कमाई में भी इजाफा कर रहा है. आइए जानते हैं इसमें शामिल 10 टीमों की वैल्यू और उनके स्पॉन्सर्स के बारे में सब कुछ…

मुंबई इंडियंस
सबसे पहले बात कर लेते हैं एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस (Mumbani Indians) की. मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 9,962 करोड़ रुपये है और वो इस मामले में अव्वल है. वहीं रिलायंस की बात करें तो वो देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 17.05 लाख करोड़ रुपये है.

चेन्नई सुपर किंग्स
लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है इंडिया सीमेंट्स के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स, जो IPL 2023 की विजेता बनी है और पांच बार की चैंपियन है. Chennai Super Kings की ब्रांड वैल्यू 8,811 करोड़ रुपये है. इसके मालिक साल 2008 से इंडिया सीमेंट्स एन श्रीनिवासन हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ब्रांड वैल्यू 8,428 करोड़ रुपये है. इसकी ओनरशिप रेड चिली एंटरटेनमेंट है. इसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री जूही चावला और जय मेहता का पैसा लगा है.

सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ब्रांड वैल्यू 7,432 करोड़ रुपये है. इस आईपीएल टीम की ऑनर Sun TV Network है और CEO काव्या मारन हैं, जो सन ग्रुप के फाउंडर कलानिथि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं.

डेल्ही कैपिटल
डेल्ही कैपिटल (Delhi Capitals) की ब्रांड वैल्यू 7,930 करोड़ रुपये है. इसकी ओनरशिप जीएमआर ग्रुप (GMR Group) और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के पास सामूहिक रूप से है. डेल्दी कैपिटल के चेयरपर्सन पार्थ जिंदल हैं.

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ब्रांड वैल्यू 7,662 करोड़ रुपये है. इस आईपीएल टीम की ऑनरशिप Royal Multisport Pvt. Ltd. के पास है और टीम के मालिक मनोज बडले (Manoj Badale) और लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) हैं.

पंजाब किंग्स
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो ये 7,087 करोड़ रुपये है. इसके मालिकों में मोहित बर्मन, नेस वाडिया, अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और करण पाल शामिल हैं.

लखनऊ सुपर जाइंट्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की ब्रांड वैल्यू 8,236 करोड़ रुपये है. इस टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के पास है, जो आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) के मालिक उद्योगपति संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के नेतृत्व वाली कंपनी है.

गुजरात टाइटन्स
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की ब्रांड वैल्यू 6,512 करोड़ रुपये है. ये टीम सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) के नेतृत्व वाली है. इसके मालिक Steve Koltes और Donald Mackenzie हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की ब्रांड वैल्यू 7,853 करोड़ रुपये है. इसके मालिकों की बात करें तो इसका मालिकाना हक United Spirits Limited के पास है.