Advertisement Carousel

गृहमंत्री विजय शर्मा की विधायकी पर खतरा, इस्तीफा मामले पर किरणमयी नायक ने उठाए सवाल

0
65

रायपुर: विजय शर्मा के जिला पंचायत सदस्य पद से त्यागपत्र देने पर किरणमई नायक ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा जिला पंचायत पद का लाभ उठाते हुए इतने महीनो तक मंत्री पद पर बने हुए थे. नियम के अनुसार तो उनको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए था. लेकिन अगर अब इस्तीफा दिया हैं तो इतने दिन तक जो जिला पंचायत पद का लाभ उठाया है उसके कारण उनकी विधायकी समाप्त हो सकती है.

Narendra Modi

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिला पंचायत कबीरधाम पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद से अपना त्याग पत्र दिया. ज्ञात हो कि विजय शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और सभापति थे.

कवर्धा विधायक बनने के बाद शर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए इसलिए उन्होंने जिला पंचायत सदस्य से अपना त्याग पत्र दिया. त्याग पत्र देने के पहले शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और जनता का आभार जताया.