Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में IT विभाग ने दी दबिश, अधिकारियों के निशाने पर अनाज व्यवसायी

0
105

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दबिश दी है। प्रदेश के कई जिलों में आईटी की टीम ने छापा मारा है। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर और दुर्ग में आईटी की कार्रवाई चल रही है। इंदौर और नागपुर के लगभग 200 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ में छापे मारी की कार्रवाई कर रही है।

Narendra Modi

आयकर विभाग कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों पर कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, रायपुर के राधामोहन टावर के सभी अनाज व्यापारी, लाल गंगा व्यवसायियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। अभी जांच जारी है। इसके साथ ही बिलासपुर और दुर्ग में भी आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है।

राजधानी रायपुर के समता शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक, सिलतरा, कुशालपुर में आयकर विभाग की जांच जारी है। मौके पर एमपी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, अन्य राज्यों में रेड कार्रवाई से जुड़े तार के संबंध में यहां दबिश दी गई है।