Advertisement Carousel

रायपुर में इनकम टैक्स का छापा, इस कारोबारी के घर और दुकान में घुसे अफसर

0
271

रायपुर में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है । यह कार्रवाई सराफा कारोबारी के ठिकानों में की जा रही है । अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के अरिहंत और राजधानी ज्वेलर्स नाम की दुकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है।

Narendra Modi

गुरुवार की सुबह अचानक इन दुकानों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंच गए । करीब दो दर्जन अधिकारी इन दुकानों में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। टैक्स रसीद और दुकान में हुए लेनदेन की डिटेल्स जांची जा रही है।

खबर है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा अरिहंत ज्वैलर्स के संचालक भी है। उत्तम के रायपुर स्थित निवास में भी आयकर की टीम ने छापेमारी की है । फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।