Advertisement Carousel

मां को फोन पर कहा मुझे माफ करना, फिर युवक ने डेम में कूदकर दी जान

0
211

भिलाई: युवक को अपने जीवन में कुछ न कर पाने का मलाल ऐसा हुआ कि उसने दर्री डैम में कूदकर अपनी जीवन समाप्त कर ली. आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के बाद मृतक देवेंद्र राठौर सरकारी नौकरी पाने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसी बात से वह निराश हो गया और अपने ही हाथों अपनी जान ले ली. जानकारी के अनुसार, 9 फरवरी को दर्री डेम में छलांग लगाने से पूर्व युवक ने अपनी मां को फोन किया था और आईलवयू के साथ ही माफी मांगी और फिर कूद गया.

Narendra Modi

जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तुरंत दर्री पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नगर सेना के गोतोखारों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन की शाम उसकी लाश डेम में जलकुंभी के बीच पाई गई. मृतक के पास से पुलिस ने पांच पन्ने का एक सुसाइट नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार माना है और किसी को परेशान नहीं करने की गुजारिश की है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

मृतक के पिता सीएसईबी कर्मी थे और रिटायर होने के बाद नकटीखार में पूरे परिवार के साथ रहते थे. सुसाइट नोट के मुताबिक, मृतक के मन में पहले भी आत्महत्या करने का ईरादा आया था, लेकिन उस वक्त उसने खुद को संभाल लिया था,लेकिन इस बार वह हिम्मत हार गया और अपने ही हाथों उसने अपनी मौत की दास्तां लिख डाली. देवेंद्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है और रो रोकर उनका बुरा हाल है.