सीआरपीएफ जवानों से घिरे आईएएस विश्नोई पहुंचे रायपुर की अदालत

0
383
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। शुक्रवार की दोपहर ED ने IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश कर दिया है। वो पिछले 8 दिनों से ED की रिमांड में थे। इनके साथ दो कारोबारियों को भी अदालत में पेश किया गया है। इस मामले में कोर्ट में अभी सुनवाई जारी है। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को ED ने गिरफ्तार किया था। इनके साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा गया था।