Advertisement Carousel

CG के ये IAS भाजपा में होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर 23 अगस्त को दिलाएंगे सदस्यता

0
174

कोंडागांव जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम बीजेपी में शामिल होंगे. ऐसी अटकलें हैं कि वह 23 अगस्त को शामिल होंगे. बुधवार को वे केशकाल में बीजेपी प्रभारी ओम माथुर के सामने बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.

Narendra Modi

आईएएस नीलकंठ टेकाम ने भी पहले वीआरएस के लिए आवेदन किया था. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी उन्हें विधानसभा का टिकट भी दे सकती है. टेकाम केशकाल या कोंडागांव से चुनाव लड़ सकते हैं

बस्तर में कांकेर जिले का अंतागढ़ सराईपारा नीलकंठ टेकाम का मूल निवास है। यहीं उनकी स्कूली शिक्षा भी हुई। जिसके बाद उन्होंने 1990 के दशक में कांकेर जिले के सरकारी सरकारी कॉलेज से समाजशास्त्र में एमए किया। यहां उनके कुशल नेतृत्व के कारण छात्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गये।

उन्होंने वर्ष 1994 में एमपी-पीएससी क्रैक किया और एसटी वर्ग में टॉपर रहे। उनकी ज्यादातर पोस्टिंग बस्तर संभाग में थी। वे लगभग 6 वर्षों तक जगदलपुर में एसडीएम से लेकर अपर कलेक्टर तक रहे और जगदलपुर में नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वे दंतेवाड़ा जिले के जिला पंचायत सीईओ भी रह चुके हैं।

कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए उन्होंने कोंडागांव को नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में नंबर-1 बनाया है। उनका रिटायरमेंट का समय 2028 तक है. उन्हें साल 2008 में आईएएस अवॉर्ड भी मिल चुका है.

छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के बाद नीलकंठ टेकाम की शुरू से ही राजनीति में आने की इच्छा थी. अविभाजित मध्य प्रदेश के समय उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया, तब वे बड़वानी जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। वह हजारों लोगों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया, लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कुछ आदिवासी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उनका नामांकन वापस कर दिया गया और फिर वे नौकरी में बन गये हैं।