हस्ताक्षर न्यूज. वीआईपी रोड पर कल देर रात को पुलिस बैरियर लगाकार ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हाई स्पीड में आ रही कार को रोकने का प्रयास पुलिस ने किया. लेकिन चेकिंग से बचने के लिये ड्राइवर ने पुलिस सिपाही हेम कुमार पटेल को टक्कर मार दी. थोड़ी दूर जाकर कार पलट भी गयी. ड्राइव कर रहे सिधांत दान और बगल में बैठे आदित्य चौधरी को भी चोट आयी है.
हेम कुमार पटेल को बैरियर के साथ कार ड्राइवर ने कुछ दूर तक घसीट दिया. आरक्षक पटेल की टांग टूट गई है. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेलीबाँधा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धुत होकर कार ड्राइव कर रहे सिद्धांत दान और आदित्य चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों ड्रिंक एंड ड्राइव के साथ हिट एंड रन का केस दर्ज कर लिया गया है.

























