बिलासपुर में डायरिया की चपेट में आने से युवती की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

0
98
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर। जिला मुख्यालय के समीप के क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग उल्टी-दस्त की शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बीच उपचार के दौरान डायरिया पीड़ित 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई है.

बिल्हा क्षेत्र के ग्राम नेवसा और मदनपुर में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जहां नेवसा में रहने वाली डायरिया पीड़ित 19 वर्षीय नेहा धीवर का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी मौत हो गई.

बिल्हा के अलावा जिले के कोटा, रतनपुर और मस्तूरी क्षेत्र के कई इलाकों में डायरिया फैला हुआ है. स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में कैंप लगाकर जांच की जा रही है.