रायपुर की इस बिल्डिंग से गिरकर लड़की की मौत, अब हुआ बवाल

0
303
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

राजधानी रायपुर में एक आवासीय भवन के 8वें फ्लोर से गिरकर एक युवती की मौत होने की खबर सामने आ रही है। बिल्डिंग परिसर में युवती का शव मिला है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में परिजन धक्का दिए जाने की आशंका जता रहे हैं। बहरहाल, यह हादसा है या हत्या ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना पंडरी थाने क्षेत्र की है।

बताया जाता है कि पॉम विलाजा बिल्डिंग के 8वें माले से युवती गिर गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि युवती काम करते वक्त फिसल गई होगी। युवती की पहचान भोली बघेल 24 वर्ष के रूप में हुई है। वह फ्लैट में नौकरानी का काम करने जाते थी। इस घटना को लेकर उसके परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मामले में पुलिस से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।