शुभम हत्याकांड में गैंगस्टर तपन सरकार शामिल, दुर्ग के घर में पुलिस ने दी दबिश, अवैध वसूली मामले में है फरार

0
205
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

दुर्ग: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बहुचर्चित महादेव महार हत्याकांड के मुख्य आरोपि व गैंगस्टर तपन सरकार का नाम एक बार फिर से एक हत्याकांड में जोड़े के कारण सुर्खियों में है। होली के दिन खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के युवक की हत्या हुई थी।

पुलिस का दावा है कि तपन सरकार के कहने पर ही शुभम की हत्या हुई थी। सोमवार को खुर्सीपार पुलिस ने तपन सरकार के सिकोलाभाठा दुर्ग स्थित घर और अन्य स्थानों पर दबिश दी लेकिन, गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली। बता दें कि बीते आठ मार्च को खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के युवक की हत्या हुई थी।

होली के दिन हुई थी शुभम राजपूत की हत्‍या
उक्त हत्याकांड में पुलिस ने सेवकराम नाम के आरोपि को गिरफ्तार किया था। सेवकराम ने पुलिस को जानकारी दी थी कि शुभम खुद को तपन सरकार का आदमी बताता था और उसके कहने पर ही लोगों से बेजा वसूली करता था। होली के दिन शुभम उससे वसूली के लिए पहुंचा था। इसके बाद हुए विवाद के बाद उससे कटर मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि सेवकराम ने तपन के कहने पर शुभम की हत्या की है। दावा किया है कि तपन चाहता था कि सेवकराम उसके लिए वसूली का काम करे, इसलिए उसने सेवकराम से कहा था कि वह शुभम को रास्ते से हटाकर उसकी जगह वसूली करे।

इस आधार पर पुलिस ने तपन को भी आरोपि बनाया है और तलाश शुरू की है। सोमवार को पुलिस की टीम ने सिकोलाभाठा में तपन सरकार के घर, आफिस और अन्य रिश्तेदारों के घर पर दबिश दी लेकिन, तपन सरकार के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली।

एएसपी शहर अभिषेक झा ने कहा, शुभम राजपूत हत्याकांड में तपन सरकार भी आरोपि है। उसकी तलाश की जा रही है। सोमवार को पुलिस ने उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।