Advertisement Carousel

राजधानी से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर तपन सरकार, शुभम राजपूत मर्डर कांड में था वांटेड

0
111

गैंगस्टर तपन सरकार का नाम एक और मर्डर कांड में सामने आया है. पुलिस को शक है कि पिछले साल होली के दिन शुभम नाम के युवक की हत्या गैंगस्टर तपन सरकार के इशारे पर की गई थी. दुर्ग पुलिस ने सबूतों के आधार रापयुर से तपन सरकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि तपन सरकार के इशारे पर ही खुर्सीपारा इलाके में शुभम राजपूत की हत्या की गई. तपन सरकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. दुर्ग के ठिकानों पर भी पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन वो नहीं मिला था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फिर रायपुर रेड किया और मौके से तपन सरकार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

Narendra Modi

8 मार्च को हुई थी हत्या:

8 मार्च 2023 को रायपुर शहर के खुर्सीपार इलाके में शुभम राजपूत की हत्या की दी गई थी. हत्या के दिन होली का त्योहार था.शुरुआती जांच में ये बात सामने आई की हत्या की वजह पुरानी रंजिश थी. जांच के दौरान दुर्ग पुलिस को पता लगा कि हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि महादेव महार हत्याकांड के मुख्य आरोपी तपन ने रची थी. पुलिस को जब कुछ सबूत मिले तो वो तपन सरकारी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई. गैंगस्टर तपन सरकार को पुलिस की मंशा का पता चल गया और वो पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी.कौन है तपन सरकार:तपन सरकार का जुर्म की दुनिया से लंबा नाता रहा है. जब वो जेल में बंद था तो जेल के भीतर से गिरोह का संचालन करता था. जेल के भीतर से ही हफ्ता वसूली और हत्या जैसी वारदातों को गुंर्गों की मदद से अंजाम देता था. दुर्ग सहित दर्जनों पुलिस थानों में तपन सरकार के खिलाफ 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. तपन सरकार पर हत्या, गुंडागर्दी, जबरन वसूली और धोखाधड़ी जैसे मामले शिकायतों में दर्ज हैं.