रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (SCOI) नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है। ये स्वास्थ्य शिविर 29 जनवरी को लगेगा। इसमें शहर का कोई भी व्यक्ति जांच की सुविधा का लाभ ले सकता है। यहां जांच पूरी तरह से मुफ्त होगी। कोई शुल्क नहीं देना होगा।
सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के स्वास्थ शिविर में बैंगलोर से डॉ सचिन जाधव भी आएंगे। ये थैलीसीमिया, बोन मैरो ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ हैं। ये शिविर टैगोर नगर के जीवन अनमोल हॉस्पिटल में लगाया जा रहा है। संस्था की छत्तीसगढ़ ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया की रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक ये स्वास्थ जांच शिविर आयोजित होगा।
ये डॉक्टर्स करेंगे चेकअप
शिविर में शुगर, ईसीजी, इको, सोनोग्राफी, फाइब्रो स्कैन, बीएमआई , बीएमडी, न्यूरोपैथी, आंख की सभी प्रकार जांच मिलाकर करीब 15 तरह की अलग-अलग जांच फ्री में होगी। स्वास्थ शिविर में प्रमुख डॉक्टर भीष्म शदाणी हृदय रोग विशेषज्ञ बैंगलोर से डॉ सचिन जाधव डी एम क्लिनिकल हीमोटोलॉज , डॉ अमृता वर्मा आई स्पेशलिस्ट , डॉ अदिति शदाणी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ फिरोज मेमन मधुमय विशेषज्ञ, डॉ अजीत शदाणी मेडिसिन, डॉ अरुण अय्यर लीवर विशेषज्ञ,
डॉ हर्षित गोयनका स्पाइन एक्सपर्ट, डॉ किरण शदाणी दंत रोग आर्थो डेंटिस्ट, डॉ मानसी शदाणी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मोहित पटेल जनरल सर्जन, डॉ सतीश राठी नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ कविता मेघानी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ संतोष जैसवाल नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ अंकुश वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ आशीष अश्पलिया रेडियोलॉजिस्ट, डॉ एन डी गजवानी जनरल प्रैक्टिस, डॉ तुलसी माखीजा हृदय रोग की एक्सपर्ट मौजूद रहेंगीं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इस शिविर में जांच के लिए लोगांे को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 8109066625 और 8109066626 नंबर पर संपर्क करना होगा। शिविर में आने वाले मरीज अपनी बिमारियांे के रिपोर्ट भी ला सकते हैं।