Advertisement Carousel

एक या दो नहीं चार भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी20 में करेंगे डेब्यू, मैदान पर लगा देंगे आग

0
150

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। इसकी शुरुआत 18 अगस्त यानी शुक्रवार से होगी। इसके बाद 20 और 23 अगस्त को मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम से लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। युवा खिलाड़ियों के साथ ही टीम में वही नाम हैं, जिनकी वापसी हो रही है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी भी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का इंतजार है। हम आपको ऐसे में 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

Narendra Modi

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ही टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही थी। लेकिन वहां तिलक वर्मा को मौका मिल गया। अब आईपीएल 2023 के बेस्ट फिनिशर रिंकू आयरलैंड में डेब्यू के लिए तैयार है। उन्हें पहले ही मुकाबले में भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।

जितेश शर्मा

टीम इंडिया टी20 में संजू सैमसन को फिनिशर बनाना चाह रही है और जितेश शर्मा फिनिशर ही हैं। आईपीएल में 5वें या छठे नंबर पर आकर वह कुछ ही गेंदों में मैच पलट देते हैं। जितेश को पहले मैच में मौका मिलना तो मुश्किल है लेकिन संजू के फेल होने पर उनका डेब्यू हो सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा

चोट से वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा के पास 14 वनडे का अनुभव है। लेकिन अभी तक भारत के लिए उन्हें टी20 नहीं खेला है। वह एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में हैं। वैसे में प्रसिद्ध को तीनों मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।

शाहबाज अहमद

शाहबाज अहमद भी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया के लिए तीन वनडे खेल चुके शाहबाज गेंद के साथ ही बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। टीम में वह एकलौटे बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। ऐसे में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

नियमित टीम के लिए दावेदारी पेश करने का मौका

आयरलैंड दौरे से कई युवा खिलाड़ियों के पास भारत की नियमित टी20 टीम के लिए दावा पेश करने का मौका होगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में एक-एक मैच की भूमिका अहम होने वाली है।