दैनिक भास्कर के पूर्व फोटो जर्नलिस्ट शारदा दत्त त्रिपाठी का निधन

0
130
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट शारदादत्त त्रिपाठी का निधन हाे गया। वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें रायपुर के ही DKS अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को ही उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। वे 60 वर्ष के थे, वे रोहित और राहुल के पिता थे। उन्होंने देश के प्रमुख मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर में करीब 16 सालों तक सेवाएं दीं। प्रदेश की हर घटना को जनता ने उन्हीं के कैमरे की नजर से अखबार में देखा। कई एतिहासिक घटनाओं ने त्रिपाठी अपने कैमरे में कैद किया करते थे। अब उनके निधन से पत्रकारिता-फोटाेग्राफी जगत में शोक की लहर है।

परिजनों ने बताया कि शारदादत्त त्रिपाठी की अंतिम यात्रा बढ़ई पारा स्थित उनके निवास स्थान से सोमवार को प्रातः 10 बजे मारवाड़ी शमशान घाट के लिए निकलेगी।

नवा रायपुर में बने क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण की तस्वीर उन्होंने हेलिकाप्टर से खिंची । ये इस तरह का पहला प्रयोग छत्तीसगढ़ में था । इस तस्वीर को छत्तीसगढ़ सरकार ने काफी सराहा था। तत्कालीन जनसंपर्क अयुक्त ओ पी चौधरी ने उस फोटो को सरकारी पत्रिका की कवर इमेज बनाया था। वो स्टेडियम की पहली अनोखी तस्वीर थी।

उनके कैमरे से निकलकर आने वाली तस्वीरें बोला करती थीं, उनके रंगों को लोग देखते ही रह जाते थे।