Advertisement Carousel

“तो हम कैसे जिंदा रहेंगे?”: किसान को 512 Kg प्याज बेचने पर मिले केवल 2.49 रुपये

0
209

पुणे: महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान को उस समय जबरदस्त झटका लगा जब उसे पता चला कि जिले के एक व्यापारी को उसके द्वारा बेची गई 512 किलोग्राम प्याज से केवल 2.49 रुपये मिले.
सोलापुर की बरशी तहसील निवासी किसान राजेंद्र चव्हाण (63) ने कहा कि पिछले सप्ताह उनकी प्याज को सोलापुर बाजार परिसर में एक रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत मिली और सभी कटौतियों के बाद उन्हें यह नगण्य राशि प्राप्त हुई.

Narendra Modi

चव्हाण ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने सोलापुर के एक प्याज व्यापारी को बिक्री के लिए पांच कुंतल से अधिक वजन के प्याज के 10 बोरे भेजे थे. हालांकि, माल चढ़ाने-उतारने, परिवहन, मजदूरी और अन्य शुल्क काटने के बाद, मुझे सिर्फ उससे 2.49 रुपये मिले.”
चव्हाण ने कहा कि व्यापारी ने मुझे 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पेशकश की. उन्होंने कहा कि फसल का कुल वजन 512 किलोग्राम था और उन्हें उपज की कुल कीमत 512 रुपये मिली.

चव्हाण ने दावा किया कि उपज अच्छी गुणवत्ता की थी जबकि व्यापारी ने कहा कि यह निम्न श्रेणी की थी.
व्यापारी ने कहा, ‘‘किसान केवल 10 बोरे लाया था और उपज भी निम्न श्रेणी की थी. इसलिए, उसे 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दाम मिला. इसलिए सभी कटौती के बाद, उसे दो रुपये मिले.”

उन्होंने कहा, ‘‘इसी किसान ने हाल के दिनों में मुझे 400 से अधिक बोरे प्याज बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया है. इस बार वह बची हुई उपज लेकर आए जो मुश्किल से 10 बोरी थी और चूंकि कीमतें कम हो गई हैं, इसलिए उन्हें यह दाम मिला है.”