हस्ताक्षर न्यूज. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में 12 व्यापारियों और सप्लायर्स पर ईओडब्ल्यू (EOW) ने बुधवार को सुबह छापे मारे हैं। रायपुर में पाँच जगह, राजनांदगांव में चार, दुर्ग में दो और कुरूद में एक परिसर में जाँच चल रही है।
माइनिंग से जुड़े कारोबारियों के घर और संस्थानों में छापा पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के वॉलफ़ोर्ट सिटी में अमित कोठारी और अशोक कोठारी को कवर किया गया है। दुर्ग की महावीर कॉलोनी में मनीष पारख के यहाँ जांच चल रही है। राजनांदगांव में भारत माता चौक स्थित अग्रवाल निवास, सत्यम विहार स्थित नाहटा निवास और कामठी लाइन स्थित भंसाली निवास पर जांच जारी है। वहां कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल, ललित भंसाली, यश नाहटा और रोमिल नाहटा को कवर किया गया है।

























