Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

होरा के घर पहुंची ED, दुर्ग में CBI का छापा, शराब घोटाले और शेयर्स के घपले का है मामला

0
437

रायपुर । रायपुर और दुर्ग में छापेमारी फिर से शुरू हो चुकी है। रायपुर में  ईडी तो दुर्ग में CBI ने छापा मारा है। खबर है कि रायपुर के होटल कारोबारी गुरूचरण होरा, मनदीप चावला शेमराॉक और एक पुराने बीड़ी कारोबारी के घर ईडी ने दबिश दी है। शराब घोटाला मामले में अरेस्ट  अनवर ढेबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस संबंध में होरा और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापा पड़ा है।


CBI के अधिकारी दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास में शुक्रवार सुबह-सुबह पहुंचे। सुरेश कोठारी के एचआईजी 160 निवास में CRPF के जवान तैनात हैं। CBI के अधिकारी सुरेश कोठारी के घर की जांच पड़ताल कर रही है। आपको बताते चलें कि कोठारी पर करोड़ों रुपए हवाला को लेकर शिकायत की गई थी। इस मामले में ही सीबीआई यहां पहुंची है। जिसके द्वारा जांच की जा रही है। कोठारी बंधुओं ने करीब 54 करोड़ के शेयर्स में हेराफेरी की थी इस मामले की जांच CBI कर रही है।