Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के इस शहर में ED का छापा, ड्राइवर के घर में दीवान के अंदर से करोड़ों का कैश बरामद

0
122

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आए दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे को लेकर खबर मिलते रहती है. अब ईडी ने दुर्ग पहुँचकर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि ईडी ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी आसिफ दत्त उर्फ बप्पा के घर पर छापेमारी कर करोड़ों नगदी बरामद किये हैं. इस करवाई को महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है.

Narendra Modi

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने जिसके घर पर छापा मारा है वह पूर्व में पार्षद के यहां ड्राइव की नौकरी करता था. ईडी की टीम ने जब घर पर छापा मारा उस वक़्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. ईडी घर के दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई. घर की तलाशी के दौरान ED की टीम ने दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये नगद बरामद किए. ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर और 7 आधिकरी शामिल हैं.