‘ये मेरा अंतिम चुनाव’ सीएम पद की उम्मीद लगाए डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान

0
185
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान पूरे हो चुके है। 17 नवंबर के दिन मतदान पूरा होने के बाद राजनीतिक पार्टियां अपने हार जीत का गणित लगा रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी के डेप्युटी सीएम टी एस सिंह देव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम नहीं बनने की स्थिति में आगे चुनाव नहीं लड़ूगा, मतदाता जो जिम्मेदारी देंगे उन्हें निभाउंगा।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद अब सीएम की दावेदारी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इसको लेकर डेप्युटी सीएम ने कहा कि पिछली बार मैं सीएम की दौड़ में नहीं था। पिछली बार मेरा नाम शामिल हो गया। लेकिन इस बार सिटिंग सीएम और जीतते है तो वहीं पहली पसंद होंगे। टी एस सिंहदेव ने कहा कि यदि हाईकमान सीएम बदलना चाहती है तो मेरे ऊपर भी ध्यान रखें।

नहीं बना सीएम तो नहीं लडूंगा चुनाव

डेप्युटी सीएम ने कहा कि मौका तो आखिरी है। बनने का तो ये तय है कि सीएम नहीं बनने की स्थिति में आगे चुनाव लड़ने का कोई औचित्य नहीं है। ना मैं लड़ूंगा। और जो काम मिलेगा मतदाता जो जिम्मेदारी देंगे उनको निभाने की भरपूर कोशिश करूंगा। मन की भावनाएं है। मन में रखा है तो उससे बड़ी चीज क्या है वो तो मिल गया। बाकि तो भौतिक रूप से काम करने का मौका है मिलेगा तो मुझे खुशी होगी।

राजनीतिक गलियारों में हलचल हुई तेज

चुनाव के तुरंत बाद ही प्रदेश के डेप्युटी सीएम का इस तरह का बयान उनके रिटायरमेंट की तरफ ही इशारा कर रहा है। हालांकि उनके बयानों से समझ आ रहा है कि वे सीएम बनने के लिए आशावान नजर आए।