राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से हॉस्टल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना लालबाग थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर छात्रा का हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि गुरुवार को छात्रा का इंटरनल एग्जाम था। छात्रा का नाम केशर गोधारा था, जो राजस्थान की रहने वाली थी। शासकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा रह रही थी। वहीं, हॉस्टल के ही कमरे में छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही लालबाग थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। लालबाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पंचनाम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।