Advertisement Carousel

20 जनवरी से 5 फरवरी तक साइंस कॉलेज मैदान में लगने वाले ऑटो एक्सपो में बिकने वाली गाड़ियों पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट… साय कैबिनेट ने आज की घोषणा… नये साल पर सरकार की तरफ से तोहफा…..

0
7

हस्ताक्षर न्यूज. पिछले साल की तरह इस साल भी ऑटो एक्सपो में 50 प्रतिशत की छूट दे रही सरकार, सीएम विष्णु देव साय कैबिनेट ने रायपुर में 20 जनवरी से होने वाले ऑटो एक्सपो में लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा भी कर दी है।

Narendra Modi

छत्तीसगढ़ में पहली बार राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम 23 जनवरी से लागू होने जा रहा है। सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट ने बुधवार को महानदी मंत्रालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया है।

साय मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया है कि उसना मिलिंग पर प्रोत्साहन राशि 20 रू. प्रति क्विंटल से बढ़ाकर की गई 40 रू. प्रति क्विंटल सभी मिलरों के लिए प्रोत्साहन राशि की पात्रता हेतु अब न्यूनतम 03 माह की जगह न्यूनतम 02 माह की मिलिंग करनी होगी।

मंत्रिपरिषद ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह छूट एक्सपो में वाहन बिक्री के बाद पंजीकरण के समय लागू होगी, जिससे मोटरयान कर में एकमुश्त 50 प्रतिशत की राहत मिलेगी। पूरे प्रदेश के वाहन विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा, इस संबंध में निर्देशित किया गया है।

मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश में कस्टम मिलिंग के लिए धान उपार्जन एवं परिवहन से संबंधित गतिविधियों के लिए राइस मिलर्स द्वारा दी जाने वाली बैंक गारंटी पर देय स्टाम्प शुल्क को 0.25 से घटाकर 0.05 प्रतिशत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

मंत्रिपरिषद द्वारा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का एक नवीन पद वेतन मेट्रिक्स लेवल-14 एक वर्ष की अवधि के लिए स्थायी रूप से निर्मित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्रिपरिषद द्वारा रायपुर महानगरीय पुलिस जिला में पुलिस आयुक्त प्रणाली को 23 जनवरी से लागू किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है।