रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बच्चों ने हेलीकॉप्टर राइड की। यह बच्चे छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं 12वीं के टॉपर थे। दरअसल इनसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अच्छे नंबर आने पर हेलीकॉप्टर की सैर कराने का वादा किया था और यह वादा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को निभाया।
हेलीकॉप्टर पर घूम कर बच्चे भी चहक उठे। इनकी खुशी की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि देखिए बच्चे कितने खुश हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दौरों के लिए जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं । उससे 7 सीटर हेलीकॉप्टर में 7 बच्चे एक बार में राइद करने पहुंचे । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले 125 स्टूडेंट इस हेलीकॉप्टर राइड का मजा ले रहे हैं।