ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ी कलाकार की सड़क हादसे में मौत, रायपुर आते समय कार को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर

0
254
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुपम भार्गव की मौत हो गई। वहीँ उनकी पत्नी भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई हैं। अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वो बिलासपुर से रायपुर आने के लिए निकले थे तभी रास्ते में एक ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि अनुपम भार्गव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक्टर अनुपम भार्गव की मौत से फिल्मी जगत में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि देर रात अपनी पत्नी के साथ रायपुर आने के लिए एक्टर निकले थे। कार अनुपम चला रहे थे। इसी दौरान उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी निकिता जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। इस हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है। अनुपम भार्गव इसी साल 7 अप्रैल को रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्म जिमी कांदा में नजर आए थे।