Advertisement Carousel

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई-बहन की हुई मौत, स्कूल जाते समय हुआ हादसा

0
142

बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्कूल जा रहे हैं भाई बहन को एक अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास से लोग मुख्य मार्ग पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

Narendra Modi

जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाले लालू केवट किराना दुकान चलाता है। जिसके भांजा और भांजी उसी के साथ रहकर सिरगिट्टी के शासकीय स्कूल में पढ़ाई करते हैं। रोज की तरह कक्षा दसवीं की छात्रा भावना केवट और कक्षा सातवीं के छात्र आयुष केवट साइकिल पर सवार होकर शनिवार सुबह सात बजे बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे। तभी नगर निगम जोन 2 ऑफिस जाने वाले पेट्रोल टंकी के पास मोड पर पहुंचे थे कि अचानक तेज रफ्तार एक हाईवा ने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसे मौके पर दोनों की मौत हो गई और चालक फरार हो गया।

हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिलहाल मौके पर तहसीलदार थाना प्रभारी पहुंचे हुए हैं और गुस्साए लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं।