Advertisement Carousel

Exclusive – पूर्व CM के करीबी अफसर को अमेरिका में पढ़ने के लिये बीजेपी सरकार ने दी एक साल की छुट्टी

0
72

रायपुर। कांग्रेस सरकार में जो अधिकारी पूर्व सीएम के करीबी रहे उनमे से अधिकांश अधिकारी भाजपा सरकार बनने के बाद हाशिये पर हैं। कुछ अफसर तो सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसा अफसर भी है जो कांग्रेस सरकार में सीएम हाउस के काफी करीब रहा, बीजेपी सरकार बनते ही कुछ महीनों बाद उन्हें हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Narendra Modi

अफसर के प्रति रमन सिंह सरकार भी मेहरबान रही थी। शायद उसका फायदा उठाते हुए अफसर ने USA जाकर पढ़ाई करने के लिए एजुकेशन लीव बीजेपी गवर्नमेंट से मांगी। बताया जा रहा है की अधिकारी की नोट शीट पर तत्काल प्रभाव से स्वीकृति दी गयी। वित्त विभाग ने फाइल को स्वीकृत कर दिया है। बड़ी बात यह है की एक साल छुट्टी पर रहने के बावजूद उन्हें वेतन भत्ते आवास सहित सभी तरह की सुविधाएं यथावत मिलती रहेंगी।

69 लाख USA की यूनिवर्सिटी से 21 लाख खुद का
अफसर को 69 लाख रुपये की मदद USA की यूनिवर्सिटी कर रही है। 21 लाख रुपये उन्हें अपनी जेब के लगाने हैं। ये सारी बातें राज्य शासन को मालूम है, बताया जा रहा है की जिस तरह से पूर्व कॉंग्रेस सरकार में सत्ता के करीबी अफसरों पर केन्द्रीय जांच चल रही है। उसकी आंच से बचने के लिये ही बहुत से अधिकारी साल दो साल की छुट्टी ले रहे है। कुछ प्रति नियुक्ति भी मांग रहे है, तो कुछ विदेश मैं पढ़ने के नाम पर छुट्टी लेकर जा रहे है।